Kodrma : अप्रैल से कोडरमा के रास्ते दौड़ेगी टाटानगर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

झुमरीतिलैया : रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत और खुशी की खबर है । अप्रैल माह से टाटानगर से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन कोडरमा के रास्ते किया जाएगा। इस नई ट्रेन के परिचालन की तैयारियां जोरों पर हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में 2025-26 के लिए झारखंड के विकास के लिए 7306 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की है। साथ ही, देशभर में 200 नई वंदे भारत ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है, जिसमें कोडरमा होकर चलने वाली यह पांचवीं वंदे भारत ट्रेन शामिल होगी।
फिलहाल झारखंड में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है
रांची से पटना, गया से हावड़ा (16 बोगियों के साथ), जमशेदपुर से पटना, रांची से वाराणसी । अन्य सभी रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों में 8-8 बोगियों का परिचालन हो रहा है। कोडरमा के यात्रियों के लिए यह नई सेवा न केवल यात्रा को और तेज और आरामदायक बनाएगी, बल्कि झारखंड और पूर्वी भारत के रेलवे नेटवर्क को भी नई मजबूती देगी। रेलवे विभाग का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने से व्यापार, पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी काफी फायदा होगा।