Kodrma : Jharkhand Municipal Election 2025 : कोडरमा जिले में प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित

कोडरमा : झारखंड नगरपालिका निर्वाचन नियमावली, 2012 के तहत नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए कोडरमा जिले में झुमरीतिलैया नगर परिषद (वर्ग-ख), कोडरमा नगर पंचायत और डोमचांच नगर पंचायत की प्रारंभिक मतदाता सूची जारी कर दी गई है।
नगर निकाय कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत करे
यह सूची शहरी स्थानीय निकायों, वार्ड कार्यालयों के सूचना पट्टों, अन्य विनिर्दिष्ट स्थानों और जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट koderma.nic.in पर उपलब्ध कराई गई है। यदि किसी मतदाता को सूची में किसी प्रकार की त्रुटि, संशोधन या आपत्ति दर्ज करनी हो तो वे 11 मार्च से 20 मार्च तक संबंधित नगर निकाय कार्यालय में दावा या आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
मतदाता सूची में नाम सुधार का मौका
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने मताधिकार के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए सूची का अवलोकन करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर निर्धारित समय सीमा के भीतर आवश्यक सुधार की प्रक्रिया पूरी करें।