Kodrma : बाल कल्याण समिति ने गुमशुदा बालक को माता-पिता से मिलवाया

कोडरमा : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कोडरमा द्वारा 26 जनवरी 2024 को एक गुमशुदा बालक आयुष कुमार (उम्र 7 वर्ष) को बरामद किया गया था, जो पिछले एक साल से बाल गृह हजारीबाग में रह रहा था। बालक के माता-पिता की खोजबीन के लिए बाल कल्याण समिति (CWC) कोडरमा द्वारा अथक प्रयास किए गए। इस क्रम में समिति ने अखबार में आम सूचना भी प्रकाशित करवाई, लेकिन इसके बावजूद बच्चे के माता-पिता के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
माता-पिता ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया
समिति ने बालक से पुछताछ की तो उसने अपने पते के संबंध में “गुरुपा” का जिक्र किया था । इस छोटी सी सूचना को आधार पर बाल कल्याण समिति ने एक विशेष पहल करते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने बालक को उस पते पर जाने का निर्णय लिया। टीम ने गुरुपा पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और बालक के माता-पिता का पता लग गया। अपने खोए हुए बेटे को लगभग एक साल के बाद पाकर आयुष के माता-पिता ऑलवेज टोपनो और माता जवानी चेड़े (पता: कठौतिया केवल, गुरपा, फतेहपुर, जिला गया, बिहार) खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने बाल कल्याण समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हे धन्यवाद दिया ।