Kodrma : 10वीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक मामले में कोडरमा से दो गिरफ्तार

कोडरमा : झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के आदेश के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की। जांच टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार किया।
मरकच्चो थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले में साइबर सेल को विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस कड़ी में कोडरमा जिले के जामु निवासी कोचिंग संचालक प्रशांत कुमार साव और आशीष कुमार साव को गिरफ्तार किया गया है। मरकच्चो थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
350 रुपये में पीडीएफ पासवर्ड के जरिए उपलब्ध कराया जाता था
गिरफ्तार प्रशांत कुमार साव मरकच्चो प्रखंड के जामु में एक निजी स्कूल और कोचिंग सेंटर चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे परीक्षा का प्रश्नपत्र मरकच्चो निवासी प्रिंस राणा नामक छात्र से मिला था। प्रिंस, जो मूक-बधिर है और खुद इस बार परीक्षा में बैठने वाला था, अपने माता-पिता के साथ इलाज के लिए बेंगलुरु गया हुआ था, जिससे वह परीक्षा नहीं दे सका। प्रिंस राणा ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिसमें एक हजार से अधिक लोग जुड़े थे। इस ग्रुप में 350 रुपये के भुगतान के बाद प्रश्नपत्र का पीडीएफ पासवर्ड के जरिए उपलब्ध कराया जाता था।
मामले के तार महाराष्ट्र, देवघर और गिरिडीह से भी जुड़े हो सकते हैं
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस पेपर लीक मामले के तार महाराष्ट्र, देवघर और गिरिडीह से भी जुड़े हो सकते हैं। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर टीम भेजी है। सभी मामलों की जानकारी जैक द्वारा गठित विशेष समिति को भी दी गई है। गौरतलब है कि 18 फरवरी को हिंदी और 20 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया था। सोशल मीडिया पर इन दोनों विषयों के प्रश्नपत्र लीक होने के बाद जैक द्वारा उनकी सत्यता की जांच की गई। जब वायरल प्रश्नपत्रों का मिलान किया गया तो कई सवाल बोर्ड के वास्तविक प्रश्नों से मेल खाते पाए गए। इसके बाद जैक ने दोनों परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया।इस मामले की गहन जांच जारी है और जिला प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।