Koderma : चोपनाडीह आश्रम विद्यालय में कुव्यवस्था व्याप्त, छात्राओं को नहीं मिल रहा भरपेट भोजन

कोडरमा : मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह में संचालित आश्रम विद्यालय में कुव्यवस्था का मामला सामने आया है। एनजीओ युवा विकास केंद्र द्वारा संचालित इस विद्यालय में रहने वाली छात्राओं को भरपेट भोजन तक नहीं मिल रहा, वहीं शिक्षकों को पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है।
निरीक्षण में उजागर हुईं गंभीर खामियां
मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बिजय कुमार सिंह, मुखिया पूनम देवी समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान छात्राओं ने अपनी दयनीय स्थिति को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं। छात्रा दृष्टि हेम्ब्रम, सबिता बास्की, अनिता कुजूर, आरती टुड्डू, ममता टुड्डू समेत कई छात्राओं ने बताया कि मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता, भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता। कई बार बासी चावल खिलाया जाता है। ठंड के दिनों में कंबल नहीं दिया गया, जिससे छात्राओं को घर से कंबल मंगवाना पड़ा।
शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, एनजीओ पर अभद्रता का आरोप
विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शशि शेखर पांडे, रोमा कुमारी, बृजेश पांडे, ओमकार साव, गोल्डी रीना कुजूर, कांता किरण, उषा देवी, सपना देवी ने बताया कि पिछले छह महीनों से वेतन नहीं मिला है। विद्यालय के ऑफिस का ताला चार महीनों से बंद है, जिससे शिक्षक अपनी हाजिरी भी नहीं बना पा रहे हैं। एनजीओ संचालक बिष्णु कुमार शिक्षकों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करता है, यहां तक कि नौकरी से निकालने की धमकी भी देता है।
जिला प्रशासन करेगी जांच
निरीक्षण के बाद प्रखंड प्रमुख बिजय कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में भारी कुव्यवस्था व्याप्त है, वे अगली बैठक में इन समास्याओं से उपायुक्त को अवगत कराएंगे। इस मामले में पूछे जाने पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनूप कुजूर ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही इसकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि यह एक आवासीय विद्यालय है, जिसमें 120 छात्राएं नामांकित हैं और कक्षा 6, 7 व 8 की पढ़ाई संचालित होती है।