ख़बरें

Jharkhand Train Cancelled : होली से पहले झारखंड से बंगाल जाने वाली कई ट्रेनें रद्द

सरायकेला : अगर आप 10 से 16 मार्च के बीच झारखंड से बंगाल जाने की सोच रहे तो आपको ट्रेनों लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए. क्योंकि धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें इस अवधि में रद्द कर दी गयी है. इसकी कारण आद्रा स्टेशन पर रेल लाइन का कुछ काम चलना है. इंडियन रेलवे ने रद्द की गयी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.

निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी :

1. 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू पैसेंजर (10 मार्च और 16 मार्च को)
2. 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर (10 मार्च से 16 मार्च तक)
3. 63594/63593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू पैसेंजर (10 मार्च को)
4. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस (10 मार्च और 13 मार्च को)
5. 13503/13504 बर्धमान-हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (10 मार्च, 13 मार्च और 15 मार्च को)

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा या उन्हें छोटे मार्ग पर चलाया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×