Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
दिल्लीआधी दुनियाउत्तराखंड

Jaya Kishori Fees: माया के जाल में फंसी जया किशोरी, 29 की उम्र में तकरीबन 9.5 लाख रुपये करती है चार्ज

Jaya Kishori Fees: कथा वाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) को कौन नहीं जानता है। वह सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई सारे देशों में बहुत ही प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया पर भी आए दिन उनकी मोटिवेशनल (Jaya Kishori Video) वीडियो वायरल होती रहती है। लेकिन आज हम आपको ना तो उनकी लव लाइफ (Jaya Kishori Boyfriend) और ना ही उनकी कथाओं के बारे में बताने वाले हैं। बल्कि आज हम आपको बताएंगे कि आखिरकार जया किशोरी एक कथा के लिए कितना चार्ज (Jaya Kishori fees) करती है?

साथ ही वह अपनी कमाई को कहां लगाती है?

जया किशोरी की एक कथा की फीस दरअसल अक्सर आपने सुना होगा कि आप जया किशोरी रहती है कि धन कमाना और आगे बढ़ना गलत नहीं होता है। अच्छा जीवन व्यतीत करना भी गलत नहीं होता है। लेकिन सच्चाई और अपनी मेहनत से कमाना चाहिए। जानकारी के लिए आपको बता दें की खबरों के अनुसार जया किशोरी अपनी एक कथा के लिए तकरीबन 9.5 लाख रुपए का चार्ज करती है।

मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं जया किशोरी देशभर में जया किशोरी को श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते हुए भी देखा जाता है। इसके अलावा वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है और मोटिवेशनल स्पीच से भी वह अच्छी खासी कमाई कर लेती है। वह एक अच्छी भजन गायिका भी है और इसके लिए भी वह अच्छी रकम चार्ज करती है।

क्या करती हैं इतने पैसे का जया किशोरी

बड़े प्रोग्राम में जाते देखा जाता है और यहां से वह मोटी कमाई कर लेती है। हालांकि वह फ्री में भी कथा करती है और जब वह किसी अपने या फिर किसी गरीब के यहां पर कथा वाचन करती है तो इसके लिए कोई भी फीस नहीं लेती है। वह दान भी खुले दिल से करती हैं। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में जाता है। वह दिव्यांग लोगों की सेवा करती है। साथ ही अपनी कमाई का एक हिस्सा पेड़ लगाने और बेटियों को पढ़ाने में भी लगाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button