Japanese Miyazaki Mango: ये आम नहीं है ‘आम’, हीरा भी इसके सामने फेल, 3 लाख किलो है रेट

Japanese Miyazaki Mango: जापान का मियाजाकी आम दुनिया के सबसे महंगे आमों में शामिल है. झारखंड में इस खास किस्म के आम की खेती की जा रही है. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड के मरचा गांव में रंजीत तोपनो ने इसकी खेती की है. उन्होंने अपने बगीचे में मियाजाकी आम की कई वेराइटी लगायी है. यह आम बेहद ही खास है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये आम काफी फायदेमंद है. इसकी कीमत जान आप चौंक जाएंगे. एक आम की कीमत 10 हजार रुपए है. दो से ढाई लाख रुपए किलो ये आम बिकता है.
मियाजाकी आम की क्या है खासियत?
खूंटी के रंजीत तोपनो के बड़े भाई अगस्तुस तोपनो सीआरपीएफ में अधिकारी हैं. वर्ष 2021 की बात है. उनकी पोस्टिंग उस वक्त कोलकाता में थी. उसी वक्त मियाजाकी वेराइटी के दो आमों का पौधा खरीदकर वे गांव आए और उसे लगा दिया. इस आम की खूबसूरती देखते ही बनती है. यह आम लाल और जामुनी रंग का होता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ये आम काफी फायदेमंद है.
दो से ढाई लाख रुपए किलो बिकता है आम
आम की मियाजाकी वेराइटी जापान की है. ये पूरी दुनिया में मशहूर है. बाजार में इस आम की कीमत प्रति किलोग्राम दो से ढाई लाख रुपये बतायी जाती है. एक आम की कीमती दस हजार रुपए के आसपास है. खाने में यह काफी स्वादिष्ट होता है. देखने में भी यह आम अन्य आमों की तुलना में काफी खूबसूरत होता है.
मियाजाकी आम इतना महंगा क्यों?
मियाजाकी आम की खासियत है कि बाकी आम की तुलना में इसमें 15 प्रतिशत ज्यादा शुगर कॉन्टेंट होता है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, बीटा-कैरोटीन और फॉलिक एसिड पाए जाते हैं. आंखों की रोशनी कम हो तो, उनके लिए यह आम काफी फायदेमंद होता है.