
जमशेदपुर: टाटा पावर लिमिटेड कंपनी के जोजोबेरा स्थित संवेदक टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सेन इलेक्ट्रीकल) द्वारा फरवरी 2025 माह का वेतन अभी तक मजदूरों को नहीं दिया गया है. इस संदर्भ में मजदूरों और जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ के यूनियन प्रतिनिधि राजीव पाण्डेय कंपनी प्रबंधन और संवेदक से लगातार संवाद कर रहे थे.

वेतन का लंबित भुगतान और आश्वासन का उल्लंघन
मजदूरों का 7 लाख 40,288 रुपये का बकाया वेतन आज तक नहीं दिया गया है. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन से कई बार आश्वासन भी दिया गया था, लेकिन 24 मार्च 2025 तक कोई भुगतान नहीं हुआ. इस पर राजीव पाण्डेय, महामंत्री जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने कहा कि अब सभी मजदूरों ने आंदोलन की योजना बनाई है. उनका कहना था कि कंपनी प्रबंधन को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.
आंदोलन की चेतावनी
राजीव पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि अगर समय पर भुगतान नहीं किया जाता, तो सभी मजदूर कल से आंदोलन करेंगे. इस आंदोलन का जिम्मेदार टाटा पावर कंपनी प्रबंधन ही होगा.