ख़बरें

Jamshedpur : बक्सर–टाटा एक्सप्रेस चलती ट्रेन में लगी आग, रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप

जमशेदपुर : बक्सर से चलकर टाटानगर आने वाली ट्रेन नंबर 18184 बक्सर–टाटा एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई। पुरुलिया के पहले छर्रा स्टेशन के पास बुधवार दोपहर चलती ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के जनरल बोगी के बाथरूम में लगी। इधर, बाथरूम से धुंआ निकलता देख ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक। घटना के बाद रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। पुरुलिया से तत्काल राहत ट्रेन भेजी गई वहीं दमकल को भी मौके पर भेजा गया। ट्रेन में मौजूद अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया पर आग बुझ न सकी।

आग किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने से लगी

जानकारी के अनुसार ट्रेन अपनी रफ्तार से पुरुलिया स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। इसी बीच छर्रा स्टेशन के पास जनरल बोगी के बाथरूम से आग निकलने लगी। बताया जा रहा है कि आग किसी यात्री द्वारा सिगरेट पीने से लगी इसके अलावा शॉर्ट सर्किट भी आग का कारण बताया जा रहा है। फिलहाल ट्रेन को रोक कर रखा गया है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह के जान माल का। नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×