जमशेदपुर : जुबली पार्क से होकर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. इस सड़क को 21 फरवरी से ही बंद किया गया है. यह 7 मार्च तक प्रभारी रहेगा. अचानक से ऐसा किए जाने से वाहन चालकों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. अब जाम की भी समस्या उत्पन्न हो रही है.
जयंती पर वाहनों पर लगा है प्रतिबंध
3 मार्च को जमशेदजी नसारवानजी की जयंती मनाए जाने को लेकर इस तरह का निर्णय टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से लिया गया है. इस बीच जुबली पार्क के भीतर आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जाती है. इस काम में किसी तरह का व्यवधान नहीं पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए ही जुबली पार्क से होकर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
स्टेडियम वाली सड़क से हो रहा आवागमन
अब वाहन चालकों को साकची की तरफ जाने के लिए कीनन स्टेडियम वाली सड़क का उपयोग करना पड़ रहा है. ऐसे में वाहनों की संख्या बढ़ जाने से जाम जैसी समस्या से लोगों को परेशानी हो रही है.