ख़बरें
Jadugora : समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन ने गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

जादूगोड़ा : पोटका प्रखण्ड के ग्वालकाटा पंचायत में समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन ने रविवार को 15 गरीब परिवारों, विधवा व वृद्ध लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। वार्ड मेंबर सिंगों हांसदा की मौजूदगी हामें माड़ी, रामदास हांसदा, मोहन हांसदा, तुलसी सोरेन, माया हांसदा, सोनिया मार्डी, कोयलू माझी, लखी हांसदा,अष्टमी पुरानी माया माड़ी को कम्बल मुहैया कराया गया। इस मौके पर समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।