Jadugora : यौन शोषण के बाद महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

जादूगोड़ा: जादूगोड़ा में सविता सरदार की यौन शोषण के बाद हत्या का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। इधर जादूगोड़ा।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। थाना के एएसआई आनंद मरांडी ने आज रविवार की सुबह घटना स्थल का निरीक्षण किया व घटना स्थल की बैरिकेटिंग कर आरोपियों की टोह में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस रिपोर्ट आने का कर रही इंतजार
मृतिका सविता सरदार कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी की रहने वाली हैं। वह मुर्गाघुटु में ललन सिंह की ईंटा भट्ठा में काम करती थी।।इस बाबत ईंटा भट्ठा मालिक ललन सिंह ने कहा कि घटना के दिन वह काम पर नहीं आई थी। सप्ताह में कई बार ड्यूटी में गैर हाजिर रहती । उन्होंने आगे कहा कि बीते 30 सालों में इस क्षेत्र में कोई घटना नहीं घटी है। घटना कैसे हुई उन्हें जानकारी में नहीं हैं । इस सिलसिले में प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही ताकि दोषियों को सजा मिल सके। इस बाबत जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने कहा कि मृतिका के भाई के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ यौन शोषण व हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कारवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है