Jamshedpur : ग्रेजुएट कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना के को-ऑर्डिनेटर डॉ. दारा सिंह गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि का सम्मान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी ने अंगवस्त्र औऱ पौधा देकर किया। डॉ दारा सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि नारी में शक्ति का वास होता है ,आज भी नारी लक्ष्मी , दुर्गा और सरस्वती के रूप में पूजनीय है।
चेहरे की सुंदरता की जगह जीवन को सुंदर बनाने पर ध्यान देना चाहिए – प्राचार्या
प्राचार्या महोदया ने कहा कि नारियों को चेहरे की सुंदरता की जगह जीवन को सुंदर बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मंच संचालन एनएसएस यूनिट 2 की छात्रा राजकुमारी प्रिया एवं रश्मि ने किया। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर डॉक्टर सुलेखा कुमारी एवं डॉक्टर निशा कोंगारी के नेतृत्व में किया गया। एनएसएस छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत और हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर एवं भौतिक विभाग अध्यक्ष डॉ सुलेखा कुमारी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवम छात्राएं उपस्थित थीं।