Jamshedpur : डीबीएमएस कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस आयोजित

जमशेदपुर : डीबीएमएस कॉलेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंभा कालेज की प्राचार्या डॉ.कल्याणी कबीर, कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन , सह-सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि भाषाई ज्ञान विभिन्न समुदायों के बीच अपनत्व को बढ़ाता है। भारत की सभी संस्कृतियों को अपनाना चाहिए। खुले मन से सभी भाषाओं को स्वीकार करना चाहिए, जिससे सारा संसार अपना लगेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में मातृभाषा की आवश्यकता क्यों है और हम मातृभाषा का सरक्षण कैसे करें इसपर चिंतन करने की आवश्यकता है | प्रथम सेमेस्टर के छात्रों ने अपनी मातृभाषा जैसे-अंग्रेजी , संथाली , तेलगु , राजस्थानी , मलयालम , ओड़िया , बांग्ला , खोरठा , मैथली , मगही आदि में अपनी अपनी भावनाएं व्यक्त की |