Deoghar : आउटरीच प्रोग्राम के जरिए आयकर विभाग ने ट्रस्ट व छूट प्राप्त वालों को किया जागरूक

देवघर : आयकर अधिकारी (छूट) धनबाद इकाई की ओर से मंगलवार को विकास भवन में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रुप से ट्रस्ट व अन्य छूट प्राप्त संस्थाओं, चार्टर एकाउंटेंट, अधिवक्ता व सामाजिक संस्थाओं के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। मुख्य वक्ता धनबाद के आयकर अधिकारी (छूट) राजीव रंजन झा ने विस्तार विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभाग द्वारा पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से ट्रस्ट एवं सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन, आयकर विवरणी को समय से फाइल करने के महत्व, विलंब के लिए क्षमा के प्रावधानों इत्यादि की बारिकियों के बारे में बताया गया। उसके बाद विभाग के अधिकारियों ने आयकर के छूट से संबंधित अन्य धाराओं, प्रावधानों में करदाताओं को आने वाली परेशानियों एवं उनका निराकरण पर विस्तृत चर्चा की।
सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई
मौके पर आयकर विभाग द्वारा समृद्ध समाज और मजबूत देश निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के उठाए गए कदमों व सरकार की नीतियों पर विस्तार से चर्चा किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आयकर अधिकारी वार्ड-3 देवघर राज कुमार, आयकर निरीक्षण अनिल कुमार, कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार, सीए कमलेश तुलस्यान, सीए रवि शेखर, सीए मनोहर कर्म्हे, संताल परगना चैंबर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष आलोक मल्लिक समेत सचिव टैक्स काउंसिल संताल परगना, अध्यक्ष एवं सचिव बार एसोसिएशन सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।