Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंमनोरंजन

150 ऑडिशन में रिजेक्ट, फिर डायरेक्टर ने दिया ऐसा ऑफर सुनकर चौक जायेंगे आप

Ayushmati Geeta Matric Pass actress: कास्टिंग डायरेक्टर ने काम के बदले सोने का ऑफर दिया

नई दिल्ली : कशिका कपूर ने साल 2024 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. फिल्मी दुनिया में आने से पहले उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था. कशिका एक्टिंग में आने से पहले कास्टिंग काउच का शिकार भी हुई थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.

22 साल की एक्ट्रेस काशिका कपूर जिन्होंने बॉलीवुड बहुत कम उम्र में ही कदम रखा था. वह इडंस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए आईं और पहली फिल्म से अच्छी खासी पहचान बना ली थी. हमेशा ही अपने शानदार लुक फैंस का अटेंशन लेती हैं. अभिनेत्री पैन इंडिया फिल्म में डेब्यू किया पहली फिल्म आयुषमती गीता मैट्रिक पास में अपने रोल से उन्होंने दर्शकों का दिल भी जीता था. लेकिन इससे पहले उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा था.

काम चाहिए तो मेरे साथ सोना होगा

कशिका कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने मुंबई में आकर कम से कम 150 ऑडिशन्स दिए और सभी में फेल हो गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. एक समय ऐसा भी आया, जब मुझे सुबह में 3 बजे कॉल करके डायरेक्टर ने कहा कि मैं तु्म्हें काम दूंगा, पर तुम्हें मेरे साथ सोना होगा. मैं मना कर देती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि आने वाले 10 साल बाद अगर मैं खुद को देखूंगी तो मेरे मन में गिल्ट नहीं होना चाहिए

आधी रात में डायरेक्टर ने किया था कॉल

अपनी बात आगे रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता था कि अगर मुझे कुछ बनना है तो मेरी मेहनत के बल पर मैं यहां तक पहुंची हूं, आगे भी जा सकती हूं. मुझे कितनी बार कॉल करके कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ऑफर्स दिए, लेकिन मैंने मना कर दिए. मुझे समझ नहीं आता था कि ये लोग सोते नहीं हैं क्या. किस तरह के लोग ये हैं जो इतनी देर रात में बिना सोचे-समझे कॉल कर देते हैं और इस तरह की बातें करते हैं. इन्हें शर्म नहीं आती है क्या.

बता दें कि कशिका के सपोर्ट में हमेशा से ही उनकी मम्मी रही है. उन्होंने अपनी मां के सबक से कभी हार मानना नहीं सीखा. अपनी पहली फिल्म मिलने के बाद भी उनका कहना था कि वह बहुत लकी हैं जो उन्हें इस फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button