Betul : बैतूल में अवैध अफीम की खेती का खुलासा, एक एकड़ में लगी फसल जब्त, एक हिरासत में

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट.
बैतूल :मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र के ग्राम धसेड़ में पुलिस ने मंगलवार को एक एकड़ में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस को एक सप्ताह में दूसरी बार अवैध रूप से अफीम की खेती किए जाने का मामला उजागर किया है।पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया ने मंगलवार देर शाम जानकारी देते बताया कि पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक मंगलवार को मिली सूचना के आधार पर थाना सारणी के ग्राम धसेड़ में सारणी, रानीपुर और मुलताई थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक एकड़ भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया गया।
खेत में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध फसल पाई गई
कार्रवाई के दौरान एक खेत में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध फसल पाई गई, जिसमें पोस्ता, डोडा (फल सहित) और फूल लगे हुए पौधे पाए गए। कुछ पौधे प्रारंभिक अवस्था में थे, जिनमें फल-फूल आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इस अवैध खेती की बुवाई और देखभाल में प्रियांशु चक्रवान समेत कुछ अन्य लोग शामिल थे। पुलिस टीम आसपास के क्षेत्रों में भी सघन तलाशी अभियान चला रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित स्थानों और व्यक्तियों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी प्रियांशु चक्रवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।अफीम की अवैध फसल को जब्त किया है। विदित हो कि रानीपुर थाना क्षेत्र सड़कवाड़ा गांव में 15 फरवरी को पुलिस ने एक एकड़ जमीन पर अवैध रूप से की जा रही अफीम के खेती को पकड़कर कर खेत मालिक भिखारीलाल को गिरफ्तार किया था।