Betul : बैतूल में एक एकड़ में हो रहीं अवैध अफीम की खेती पकड़ाई , एक हिरासत में

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में पुलिस ने शनिवार को एक एकड़ में अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती करते हुए लोगों को पकड़ा है। पुलिस इस मामले में खेत मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । वहीं फरार एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने शनिवार देर शाम पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में एक एकड़ जमीन पर अवैध रूप से अफीम के खेती किए जाने की सूचना मिली थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा था। यहां हजारों की संख्या में अफीम के पौधे लगे मिले। कई पौधों में फल लग चुके हैं जबकि कुछ पौधों में अभी फूल लगे है ।
कीमत का आंकलन किया जा रहा है
जब्त पौधों की संख्या और उसकी कीमत का आंकलन किया जा रहा है। खेत मालिक भिखारीलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वहीं फरार एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है। एसपी ने बताया कि अफीम की खेती करने का जिले में यह पहला मामला है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि अवैध अफीम की खेती में अन्य लोग शामिल है क्या।