Nirsa : निरसा में कोयला चोरी का अवैध कारोबार बढ़ा

निरसा से अमित कुमार
निरसा : निरसा थाना अंतर्गत मुगमा में कोयले का अवैध कारोबार बड़े जोरों से चल रहा है. जानकारी के अनुसार ईसीएल मुगमा अन्तर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग कोलीयरी जो फिलहाल अभी बंद है उसमें से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा है. और स्थानीय भट्टों मे भेजा जा रहा है. कोयला को लेकर यहां कई बार मारपीट भी हुई है. यहां तक की गोलियां भी चलाई गई है. 25 जनवरी कि रात्रि को कोयले कि व्यस्क लेकर गोलियां चली थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली चलाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. वहीं मैथन ओपी में बरमुड़ी कोलीयरी के पास अवैध खनन कर मैथन ओपी अन्तर्गत दो भट्टो में रात के अंधेरे में ट्रेक्टर से कोयला भेजा जा रहा है.
जान माल का नुकसान भी हो सकता है
वही पंचेत ओपी क्षेत्र में पलसिया मे अवैध खनन कर दीपू और भट्टो में पहुंचाया जा रहा हैं. परंतु यहां कोयले का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब लगता है कि जो अभी तक मारपीट और हवाई फायरिंग हो रहा है उसे अगर रोका नहीं गया तो आने वाले समय में जान माल का नुकसान भी हो सकता है. अब देखना है कि मुगमा में कोयले की अवैध कारोबार पर लगाया जाता है या नहीं.