Holi celebrated with joy : Pakur : महिलाओं की टोली ने जमकर उड़ाए गुलाल

पाकुड़ : कालिकापुर दुर्गा मंदिर परिसर में होली पर्व के मौके पर गुलाल लगाकर समाज सेवी शबरी पाल ने सभी को बधाई दी. पाकुड़ में होली का रंग महिलाओं पर चढ़ा. समाज सेवी सह जिला अध्यक्ष शबरी पाल ने कहा कि सभी-अपनी परंपरा के अनुसार होली खेलने की तैयारी कर रहे हैं. पहले होली पर विविध कार्यक्रम होते थे, लेकिन अब होली मिलन समारोह का चलन बढ़ गया है. महिलाओं में भी इसका क्रेज को देखा गया।
गुलाल उड़ें तो कहीं रंग बरसाएं गए
कहीं अबीर, गुलाल उड़ें तो कहीं रंग बरसाएं गए. शबरी पाल के नेतृत्व में होली खेलने को लेकर निकली महिलाओं की टोली कालिकापुर दुर्गा मंदिर से निकल कर होली पर नृत्य करते नगर भ्रमण करते हुए बलिहारपुर, हिरणचौक होते हुए टीन बांग्ला मैरिज कम्प्लेक्स पहुंची जहां महिलाओं ने जमकर होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल उड़ाए और एक दूसरे को रंग लगाकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. इसके साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए होली के मौके पर कालिकापुर मंदिर सदस्य, शहर के महिलाओं समेत मम्पी पाल, अलोक मंडल, भोजो होरी पाल,पार्वती देवी, मनोरमा देवी ,रेशमी, सुस्मिता दास कुमारी, अरुणा पाल, मानिक देव बोनी सरकार ने कार्यक्रम में अपनीअपनी भागीदारी निभाई ।