Betul : दुकान के अंदर घुसकर हार्डवेयर व्यापारी की हत्या

बैतूल से अनिल सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
बैतूल : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर मंगलवार रात अज्ञात हमलावरों ने एक हार्डवेयर दुकान संचालक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए । घटना से इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दुकान में अकेला था अशोक पंवार
बताया गया कि गंज थाना क्षेत्र मुख्य मार्केट में स्थित श्याम हार्डवेयर संचालक अशोक पंवार (55) की मंगलवार रात करीब नौ बजे एक अज्ञात आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय अशोक दुकान पर अकेले थे। अशोक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मृतक अशोक को छाती के बाईं तरफ बेहद करीब से गोली मारी गई है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी नजर आ रहे
दो अज्ञात हमलावर थे जिसमें से एक दुकान के अंदर घुसकर अशोक पर फायरिंग करने के बाद आराम से दुकान के बाहर निकला । इसके बाद बाहर खड़े अपने साथी के साथ बड़े आराम से पैदल निकल गए । आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में दो आरोपी नजर आए हैं लेकिन पुलिस ने फिलहाल सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक नहीं किए है । मामले में एक और तथ्य सामने आया है दुकान के बाहर नोटों की एक गड्डी भी बरामद हुई है, जिसमें करीब 28 हजार 500 रुपए थे।
घटना मंगलवार रात्रि नौ बजे की ही
वारदात के कुछ देर बाद जब दुकान में एक ग्राहक आया तो उसने अशोक पंवार को लहूलुहान हालत में देखा और आसपास के दुकानदारों को जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने बताया कि घटना मंगलवार रात्रि नौ बजे की ही। हार्डवेयर संचालक अशोक पंवार की अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या का फरार हो गए है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान कर रही है। बुधवार को मृतक अशोक पंवार के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।घटनास्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंची थी। घटना के बाद व्यापारी दहशत में हैं।