Pakur : विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर हैनीमैन की जयंती मनाई गई

पाकुड़ – मनोज
पाकुड़ : पाकुड़ शहर के साई होम्योपैथी सेंटर में विश्व होम्योपैथिक दिवस पर होम्योपैथी के संस्थापक जर्मनी के हैनीमैन की जयंती होम्योपैथिक चिकित्सको के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई । हैनीमैन होम्योपैथी के जनक थे, और उनकी जयंती 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाई जाती है डॉ. सैमुअल हैनीमैन (Christian Friedrich Samuel Hahnemann) एक जर्मन चिकित्सक थे जिन्होंने 1779 में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन की डिग्री हासिल की थी.
उनका जन्म 10 अप्रैल 1755 को हुआ था
उन्होंने होम्योपैथी की स्थापना की, जो एक वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली है. विश्व होम्योपैथी दिवस उनकी जयंती को हर साल 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है, उनकी मृत्यु 2 जुलाई 1843 को पेरिस, फ्रांस में हुई थी.साई होम्यो सेंटर पाकुड़ में निगार होम्यो के होम्यो डॉक्टर फारुख हुसैन, डॉ देवकांत ठाकुर, रवि कुमार, ॐ कुमार, अंकित, मांझी ने दिया जलाकर पुष्प अर्पित की,