ख़बरें
Gumla : पुलिस ने दो युवक को 80 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार
गुमला : गुमला पुलिस ने अवैध नशापन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 80 मिलीग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में शास्त्री नगर निवासी राजन कुमार और बड़ाइक मोहल्ला निवासी सूर्यप्रताप सिंह शामिल हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि राजन कुमार पूर्व में भी ब्राउन शुगर रखने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है और अवैध नशापन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।