ख़बरें
Gamhariya : पीएलवी ने निकाली प्रभात फेरी, कुरीतियों से दूर रहने की दी सलाह

गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के पातड़ी में ग्रामीणों के साथ पीएलवी रूपाली पति के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से प्रभात फेरी निकाली. श्रीमती पति ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में जादू-टोना, नशीली दवाओं की लत और साइबर अपराध जैसे खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना है, ताकि लोग इन खतरों से बच सकें और सुरक्षित रह सकें. इसके अतिरिक्त पीएलवी ने विद्यार्थियों को बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा समेत मौलिक अधिकार आदि कानूनी जानकारी दी.