Gamharia : भूइयां समाज का वार्षिक पाउड़ी पूजानोत्सव के लिए संचालन समिति गठित, नौ मार्च को 50 गांव के लोगों का होगा जुटान

गम्हरिया : भोजवंशीय क्षत्रिय भूइयां समाज गम्हरिया पीड़ का 14वां वार्षिक पाउड़ी पूजनोत्सव सह पारिवारिक मिलन समारोह रविवार नौ मार्च को राजगांव स्थित पाउड़ी मंदिर परिसर में आयोजित की जायेगी. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए समाज द्वारा रूपरेखा तैयार करते हुए संचालन समिति गठित की गयी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन, जिप सदस्य ओमप्रकाश लायेक के अलावा सरायकेला-खरसावां समेत पूरे कोल्हान के करीब 50 गांव से समाज के सदस्यों का जुटान होगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.
कलश स्थापना कर होगा अनुष्ठान का शुभारंभ
अनुष्ठान का शुभारंभ सुबह राजगांव स्थित संजय नदी से 108 महिला व कन्या श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाल किया जायेगा. इसके पश्चात माता की पूजा-अर्चना कर बलि देने की प्रथा को निभाया जायेगा. तत्पश्चात सामाजिक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा. इन गांवों से जुटेंगे समाज के सदस्य राजगांव, बडडीह, गंजिया, मुड़कुम, गम्हरिया, रायबासा, मुर्गाघुटू, राहड़गोड़ा, भाटिया, बोलाइडीह, रापचा, उपरबेड़ा, तेतुलकूदर, ठाकुराडीह, बड़काटांड़, उजानपुर, भुआ, डुडरा समेत कोल्हान के विभिन्न प्रखंडों के सदस्य.