
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
आरा : शिवकृति हॉस्पिटल जीरो माइल आरा ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें आरा शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। जिसमें विभिन्न रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में आम जनता की सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में आने वाले मरीजों को शुगर, ब्लड प्रेशर (बीपी), ईसीजी, पल्स रेट, SPO2, तापमान (TEMP), वजन और हीमोग्लोबिन जैसे आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क प्रदान किए गए।
जांच और उचित परामर्श प्रदान किया गया
इस शिविर में डॉ. सत्येन्द्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. वंदना शेखर, डॉ. शशि कुमार, डॉ. विवेक कुमार सिंह, डॉ. स्नेह प्रिया ने अपनी सेवा प्रदान किया। इस स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजन, महिलाएं, बच्चों एवं युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। सभी मरीजों को समय पर पंजीकरण, जांच और उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिवकृति हॉस्पिटल के निदेशक मनोज कुमार “झमन” ने इस अवसर पर कहा कि हमारा उद्देश्य केवल इलाज करना नहीं, बल्कि समाज को स्वस्थ रखने में अपनी भूमिका निभाना है। यह स्वास्थ्य शिविर हमारी सेवा भावना का एक छोटा सा प्रयास है। हॉस्पिटल के संस्थापक सदस्य प्रेम शीला देवी ने बताया कि हर शुक्रवार को अस्पताल में निःशुल्क ओपीडी सेवा भी दी जाती है।
50 लोगो को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर संस्था व समाज के बेहतरी हेतु अनवरत प्रयासरत लगभग 50 लोगो को सम्मानित भी किया गया। अंत में सभी आगंतुकों को धन्यवाद देते हुए विजय मेहता ने कहा कि स्कूल-कॉलेजों व दूर दराज के इलाकों में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहा है और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहेगा। कार्यक्रम की सफलता में सुजीत कुमार, मनीष कुमार, सृष्टि कुमारी, आरोही कुमारी, शबनम कुमारी, कचंन कुमारी, प्रमोद कुमार, अमोद कुमार, अरविंद श्रीवास्तव ने अपनी अहम भूमिका का निभाई