झारखंड
Adityapur : फाऊंड्री और फोर्ज इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

आदित्यपुर : सिडबी कलस्टर इनटिवेशन प्रोग्राम के तहत फाऊँड्री और फोर्ज़ इकाइयों की क्षमता संवर्द्धन हेतु चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 503, आशियाना ट्रेड सेंटर, आदित्यपुर में आज से शुरू हुई, जिसका समापन आगामी 28 मार्च को होगा.यह कार्यशाला प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर शाम 4.15 बजे तक चलेगी. शेलकेयर प्रा० लि० द्वारा आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में कुल 35 प्रतिभागी शरीक हुए.
प्रयोग करने का तरीका बताया गया
कार्यशाला में सुदिशा फाऊँड्री, साईं मेटल, ब्लू स्टार मेलेबल, प्रवीण इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल फोर्ज, गैलेक्सी हाईड्रोलिक्स, खेतान विनियोग, लालचंद एंड सन्स, तर्जित फाऊँड्री, रिलायंस फेब्रिकेशन, विनायक फेरोकॉस्ट प्रा० लि०, जेनिथ फोर्ज, बी डी इंडस्ट्री तथा अमलगम स्टील प्रा० लि0 के वर्करों को फाऊँड्री और फोर्जिंग के समय घटित होने वाली दुघर्टनाएं तथा उससे सुरक्षित होने का उपाय बताया गया. साथ हीं उक्त प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले पीपीई, कार्यस्थल की साफ-सफाई प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले औजार और सामग्री को प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया. प्रथम दिन की कार्यशाला की शुरुआत शेलकेयर प्रा० लि. के अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत मुख्य कारखाना निरीक्षक) तथा सेवानिवृत उप मुख्य कारखाना निरीक्षक व्योमकेश अमरेन्द्र कुमार ने किया.