Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
आधी दुनियाख़बरेंवायरल है जी

Father Marries Daughter: बेटी के जवान होते ही पिता बन जाता है पति! चौंकाने वाली है ये कुप्रथा

Father Marries Daughter: दुनिया में कई तरह की अनोखी और विचित्र परंपराएं देखने को मिलती हैं, लेकिन कुछ परंपराएं इतनी हैरान करने वाली होती हैं कि उन्हें इंसानियत पर धब्बा कहना गलत नहीं होगा. ऐसी ही एक चौंकाने वाली परंपरा बांग्लादेश से सामने आई है, जो वहां के ‘मंडी’ नामक आदिवासी समुदाय में वर्षों से चली आ रही है. यह परंपरा न सिर्फ अजीब है, बल्कि भावनात्मक और नैतिक रूप से भी बेहद तकलीफदेह है.

नैतिकता की सीमाओं को तोड़ती परंपरा
मंडी समुदाय में एक ऐसा रिवाज है, जिसमें कोई पुरुष अगर किसी विधवा महिला से विवाह करता है, तो उसे महिला की पहली शादी से जन्मी बेटी से भी शादी करने की अनुमति होती है. यानी, वह पुरुष जिसे बच्ची एक समय पर पिता मानती है, वही बाद में उसका पति बन सकता है. यह परंपरा न सिर्फ नैतिकता की सीमाओं को तोड़ती है, बल्कि इससे उन मासूम बच्चियों का मानसिक और भावनात्मक शोषण भी होता है, जो अपने बचपन में सिर्फ प्यार और सुरक्षा की उम्मीद करती हैं.

मानसिक और भावनात्मक शोषण
मंडी समुदाय में एक ऐसा रिवाज है, जिसमें कोई पुरुष अगर किसी विधवा महिला से विवाह करता है, तो उसे महिला की पहली शादी से जन्मी बेटी से भी शादी करने की अनुमति होती है. यानी, वह पुरुष जिसे बच्ची एक समय पर पिता मानती है, वही बाद में उसका पति बन सकता है. यह परंपरा न सिर्फ नैतिकता की सीमाओं को तोड़ती है, बल्कि इससे उन मासूम बच्चियों का मानसिक और भावनात्मक शोषण भी होता है, जो अपने बचपन में सिर्फ प्यार और सुरक्षा की उम्मीद करती हैं.
ऐसी प्रथाओं पर गंभीरता से सोचने और इन्हें खत्म करने की जरूरत है, ताकि किसी भी बच्ची को अपना बचपन खोने और असहनीय दर्द झेलने के लिए मजबूर न होना पड़े. इंसानियत के नाम पर ऐसी परंपराओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button