ख़बरें
Seelampur : एसकेएमआई कॉलेज में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

सीलमपुर : सिद्धू कान्हु मेमोरियल कॉलेज सीलमपुर में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक की पुत्री सह युवा नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुई । इस अवसर पर शिक्षक जयदेव कुमार झा ने 27 वर्ष की अपने सेवा काल को याद करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने उनके इस सेवा काल को आसान बनाने में उनकी मदद की। सभी ने जयदेव कुमार झा को शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया । मौके पर कॉलेज के शिक्षक एवं पंचायत समिति सदस्य एनामुल हक ,गोलक सिंह समेत अन्य मौजूद थे।