Ghatshila : चेकाम में अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन दधि उत्सव के साथ संपन्न

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के भादुआ पंचायत के चेकाम मे चल रहा अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन का समापन शुक्रवार को दधि उत्सव के साथ हो गया । इस मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करा कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उसके बाद कीर्तन मंडलियों के साथ पुरे गांव का भ्रमण किया।
अबीर गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया
महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दधि उत्सव मनाया। संकीर्तन मे दूर दराज से भारी संख्या मे श्रद्धालु जुटे थे। मौक़े पर गौर हरि संप्रदाय कालचीति,राजू संप्रदाय घाटशिला,दीनबंधु संप्रदाय चेकाम,राधा गोविन्द सिंह संप्रदाय माहताम व बराजाड़ी संप्रदाय पुरुलिया ने संकीर्तन मे भाग लिया। संकीर्तन को सफल बनाने मे कीर्तनानंद समिति के महंत मन्ना,मुचिराम पाल, नटवर पाल,सुभाष चंद्र पाल,हलधर पाल,दोलगोविन्द पाल,सुबोध पाल समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा ।