ख़बरें

ED RAID IN PAKUR : सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यालय में ईडी का पड़ा छापा,

पाकुड़ : पाकुड़ शहर के बल्लभपुर स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के कार्यालय पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने गुरूवार को छापेमारी की। टीम सुबह करीब 10:45 बजे दो इनोवा गाड़ियों से पहुंची। कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन अधिकारी और भारी संख्या में सुरक्षा जवान मौजूद रहे। शुरुआत में बंद पड़े कार्यालय का शटर खुलवाकर ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच शुरू की।

फैजी को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था

कार्रवाई की सूचना फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह छापेमारी एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी से जुड़े मामले में की गई है, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गत मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों का कहना है कि ईडी को आशंका है कि एसडीपीआई, प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का राजनीतिक मंच है। फैजी को पिछले साल से कई बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ में प्रदर्शन किया था। वहीं, हाल ही में 25 फरवरी को पाकुड़ में ही पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेताओं ने हिस्सा लिया था। खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी और शाम तक चलने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया और आम लोगों से सहयोग की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×