Pakur : हिरणपुर के डीएमएसडी को दी गई भावभीनी विदाई

Pakur manoj
पाकुड़ : मनोज
पाकुड़ : डीएम एसडी स्वेता कुमारी को पलाश जेएसएलपीएस बीएमएम यूं हिरणपुर परिवार की ओर से मंगलवार को भावभीनी बिदाई दी गई। बीएमएमयूं सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक हिरणपुर, ब्लॉक लीड नज, जीआरसी ,बीएपी, सीसी , पीआरपी जेंडर सीआरपी, एमसीएम पीसीएम उड़ान नवजीवन सखी, पूरे टीम ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डीएमएसडी स्वेता कुमारी को भावुक मन से विदाई दी एवं उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की।
कार्यशैली की सराहाना की
बीपीएम हिरणपुर शंकर तिवारी ने डी एम एसडी के सहज, सरल,सौम्य व्यवहार और कार्यशैली की सराहाना की। विदाई की बेला में अनेकों आंखे नम हुई और डी एम एसडी भी कर्मियों की भावनाओं से अभिभूत होकर अपने आपको भावुक होने से रोक नहीं पाई। विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्वेता कुमारी ने कहा कि वर्षों के कार्यकाल में आप सबके जुड़ाव ने मुझे भावुक कर दिया है।
कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की
डीएम एसडी ने सभी डोमेन प्रमुखों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और कहा कि हिरणपुर टीम हमेशा से सौंपे गये दायित्वों का गंभीरता से पालन कर लक्ष्य को पूरा किया है। हिरणपुर टीम अविस्मरणीय रहेगा । वहीं बीपीएम शंकरतिवारी ने डीएम एसडी को एक संवेदनाओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनके सहज, शांत व सहयोगी व्यवहार तथा कुशल मार्गदर्शन की प्रखंड के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर डीएम एसडी स्वेता कुमारी को जेएसएलपीएस प्रखंड परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मौके पर बीपीएम हिरणपुर शंकर तिवारी, वाईपी सारथी कुमारी ब्लॉक लीड सत्यप्रकाश कुमार , जीआरसी संजय पाल, बीएपी सबीहा , सीसी, राजेश कुमार, संतोष ठाकुर, क्रिस्टीना मुर्मू, सुहागिनी मुर्मू, पीआरपी कमलिनी हेमब्रम साजिमा खातून, ललिता कुमारी , आईएफसी लखन साह, पप्पू साह व जेंडर सीआरपी, पीसीएम, एमसीएम व प्रखंड परिवार के कर्मी मौजूद रहे।