बिहार
Ara : स्वर्ण व्यवसायी की बरामदगी की मांग को लेकर धरहरा पुल को किया गया जाम

रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा : कई दिन भी जाने के बाद भी स्वर्णकार राजेश कुमार सोनी का अभी तक पुलिस ने पता नहीं लगाया है। उसी को लेकर मंगलवार को आरा पटना में रोड को धरहरा पुल के पास आगजनि कर जाम कर दिया गया। जाम होने के कारण लंबी कतार गाड़ियों की लग गई है। गर्मी में जाम में फंसे लोग परेशान हैं। परिजनों ने बताया कि जब तक राजेश सोनी को बरामद नहीं पुलिस कर रही है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस वालों के जवान पहुंचे हैं एंबुलेंस को नहीं रोका जा रहा है