Dhanbad : मजदूर की करंट लगने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

रिपोर्ट:-संदीप पांडेय (धनबाद)
धनबाद : धनबाद के निरसा बड़डंगाल स्थित त्रिपति बालाजी फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करंट लगने से एक मजदूर ललन भूइंया की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद आनन फानन में मजदूर को स्थानीय नर्सिंग होम में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस नर्सिंग होम पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने में जुट गए।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता जूनकुंदर निवासी कुलेजन भूइंया ने बताया की बेटा रोजाना की तरह सुबह काम करने फैक्ट्री गया था। जहां से उन्हें सुचना मिली की वह बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। आने पर पता चला की उसकी मौत हो गई है। मृतक मेरा बड़ा बेटा है। इसके अलावा एक छोटा बेटा तथा दो बेटी है। परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।