झारखंड

Dhanbad : तीन शातिर चढ़े साईबर पुलिस के हत्थे, ऑनलाइन करते थे ठगी

धनबाद : वेश्यावृति के लिए लोगों को ऑनलाइन माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधी को धनबाद साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । तीनों का नेटवर्क मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में फैला हुआ था। पुलिस ने इनके पास से 9 मोबाईल14 सिमकार्ड ,13 एटीएम कार्ड समेत 50 हजार नकद बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर यादव, चंदन यादव और विवेक साहू तीनों मूलतः हजारीबाग के रहने वाले हैं औऱ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहते थे।

तीनों किराये के मकान में रह रहे थे

साईबर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार ने विस्तृत जानकारी ने देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गठित छापामारी टीम ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत रंजीत महतो के मकान में छापामारी कर तीनों अपराधियों को पोर्टल में दर्ज शिकायत के आधार पर प्लॉटेड मोबाईल नंबर लगे सिम के साथ दबोचा है। तीनों किराये के मकान में रह रहे थे.। पूछताछ में बताया गया कि स्कोका डॉट इन एवं अन्य एडल्ट प्लेटफार्म पर मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद में वेश्या उपलब्ध कराने के नाम पर एड पोस्ट कर सम्पर्क में आनेवाले ग्राहकों से ठगी व भयादोहन किया करते थे । वेश्या वृति का गिरोह भी चलाते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×