Dhanbad : एसडीपीओ बाखला एक कुशल पुलिस प्रशासक के साथ हैं बेहतरीन खिलाड़ी

रिपोर्ट- अमित कुमार
धनबाद(निरसा):- निरसा एसडीपीओ रजत मणिक वाखला एक कुशल पुलिस प्रशासक के साथ-साथ बेहतरीन खिलाड़ी भी है और क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस से लेकर बिलियर्ड तक के खेलों में उनका उम्दा प्रदर्शन रहा है। अभी वर्तमान में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच केरल के कोच्चि में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से वे बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लिए थे । और वहां भी अपनी बेहतरीन खेल के बदौलत काफी प्रशंसा हासिल किया । हालांकि कुछ अंकों के अंतर से वे पुरस्कार से वंचित रह गए।
एक कुशल नेतृत्व करता है
निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 6 महीने के अंदर हुए क्रिकेट प्रतियोगिता में चाहे वह इसीएल एवं पुलिस के बीच हुआ हो या पुलिस पत्रकार के बीच हुआ हो या पुलिस पब्लिक के बीच हुआ हो सभी में इन्होंने बेहतरीन विकेट कीपिंग एवं बैटिंग से लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है । लगभग हर मैच भी जीते । एसडीपीओ कार्यालय मैथन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के ट्रॉफी भरे पड़े हैं जो उनके बेहतर खिलाड़ी होने का प्रमाण देते है। साथ ही अपने पुलिस सेवा में भी वह बड़े ही कुशल नेतृत्व करते हुए पेचीदा से पेचीदा केशो का निष्पादन करते हैं और जनता भी उनके मृदभाषी व्यवहार से प्रभावित है।