Dhanbad : पंचायती राज विभाग में आठ साल से आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा ट्रांसफर

धनबाद: पंचायत के विकास के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करती है । परंतु इन दिनों धनबाद जिले में पंचायती राज विभाग द्वारा अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है । जानकार बताते हैं कि प्रत्येक 3 साल के बाद ट्रांसफर का प्रावधान है । परंतु यहां अधिकारियों का ट्रांसफर नहीं हो रहा है ।
वरिय अधिकारी कुछ नहीं बोलते है
बीपीओ,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एक प्रखंड में आठ सालो से एक जगह पर ही जमे है । यहां तक कि एक ही पंचायत मे 8 से दस साल के करीब होने को है इनका ट्रांसफर अभी तक नहीं किया गया है । एक पंचायत सचिव ने बताया कि ट्रांसफर के लिए कई बार आवेदन भी दिया है पर इस पर कोई सुनवाई नहीं होती है । वहीं विभाग द्वारा बीच-बीच में प्रखंड से सूची मांगी जाती है प्रखंड कार्यालय से सूची भेजने के बाद भी इन लोगों का ट्रांसफर नहीं होती है वरिय अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज़ करते हैं ।