Dhanbad : लिंडसे क्लब एंड लाइब्रेरी ने बंगला भाषा सिखाने की मुहिम शुरू की

रिपोर्ट:- अमित कुमार
धनबाद:धनबाद लिन्डसे क्लब एवं पुस्तकालय ने एक अनोखा प्रयास और प्रयोग रविवार को अपने पुस्तकालय के प्रांगण में शुभारंभ किया है। जिसका शीर्षक है आवोल तावोल बांग्ला पढ़ो, बांग्ला लेखो। चुकि झारखंड के स्कूलो मे बंगला सिखाने का चलन बिल्कुल समाप्त हो चुका है. जिसके कारण बंगला साहित्य के अपार सम्भावनाओं से आज के युवा समुदाय वंचित रह गये। धनबाद में एक बहुसंख्यक बंगाली समुदाय रहते है उसी बंगाली समुदाय के छोटे बच्चो को बंगाला सिखाने का एक मुहिम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम सम्पूर्ण रुप से निःशुल्क
इसके इलावा बहुत सारे हिन्दी भाषी बच्चो ने भी बंगला सिखने का आग्रह जताया है। कार्यक्रम सम्पूर्ण रुप से निःशुल्क किया गया। बंगाली समुदाय के ऐसे जानेमाने शिक्षक एवं शिक्षिका पढ़ा रहे है जो कि धनबाद के विभिन्न स्कुल एवं कॉलेज में कार्यरत रह चुके है। साथ ही स्कुल ऑफ आर्ट का उपयोगी आयोजन भी किया जा रहे हे जिसके तहत बहुत ही न्यूनतम शुल्क में हर बच्चो एवं युवाओं को अंकन सिखाने का आयोजन प्रत्येक रविवार सुबह 9 बजे से लिन्डसे क्लब पुस्तकालय के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा