
मनईटांड़ बस्ती में 13 अप्रैल से चड़क पूजा का शुरुआत, 15 को लगेगा मेला
धनबाद: मनईटांड़ बस्ती भोक्ता मंदिर समिति की ओर से तीन दिवसीय चड़क पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में गुरुवार को मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता किया गया। अध्यक्षता समिति के सचिव बलराम महतो ने किया। नेतृत्व पूजा समिति के कोषाध्यक्ष नागेश्वर महतो ने किया। उन्होंने बताया कि पूजा की शुरुआत 13 अप्रैल को संजोत सह फलाहार किया जाएगा। दूसरा दिन 14 अप्रैल को उपवास एवं रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है। इसके अलावा 15 अप्रैल को मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया है। मेला में पूजा समिति की ओर से प्रसाद वितरण का भी व्यवस्था किया गया है एवं अंतिम दिन 16 अप्रैल को पारण किया जाएगा।
हजारों लोगों मेला का लेते है आनंद
बताया गया है चड़क पूजा का आयोजन करीब सौ वर्षों से हो रही है। पूजा में करीब 350 शिव भक्त अपने शरीर पर कील चुभोकर भोक्ता खूंटा में घूमकर आस्था का परिचय देते हैं और हजारों लोगों मेला का आनंद लेते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व पार्षद 29 मदन महतो, उपाध्यक्ष अरुण चंद्र महतो, वार्ड नंबर 30 पार्षद प्रतिनिधि मुकेश महतो, सह सचिव जयलाल महतो, पप्पू महतो, रवि सोनी, बड़े महतो, दिनेश महतो, धनंजय महतो, रंजीत रवानी, विकेश भगत, राहुल कुशवाहा, राजेंद्र महतो आदि तैयारियों में जुटे है।