Dhanbad : झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो : धनबाद प्रेस क्लब

रिपोर्ट:- अमित कुमार
धनबाद: पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में धनबाद के पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर विरोध प्रदर्शन किया। धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर बार बार हमले हो रहे हैं सरकार से मांग है कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कल की घटना को लेकर हमलावरों के खिलाफ धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।24 घंटे के भीतर अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पत्रकार साथी 19 अप्रैल को नये समाहरणालय भवन के समक्ष भी धरना देंगे, इसके बाद एक दिन का भूख हड़ताल भी होगा। इस दौरान धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी एवं उनके पुत्रों और भाइयों के द्वारा पत्रकारों पर किए गए हमले काफी निंदनीय है।
चरणबद्थ आंदोलन चलाया जाएगा
उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है पुलिस प्रशासन अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं करती है तो पत्रकारों का आंदोलन और उग्र होगा। चरणबद्थ आंदोलन चलाया जाएगा। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पत्रकार भूख हड़ताल पर भी जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसे पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष इस तरह का कुक्कृत करता है इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी पत्र प्रेषित किया जाएगा और धनबाद के कांग्रेस कार्यकारी जिला अध्यक्ष राशिद राजा अंसारी पर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया जाएगा।
विधायक ने घोर निंदा की
बता दें कि कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी के पुत्र उनके भाइयों और कांग्रेस पार्टी के एक दूसरे गुट के बीच मारपीट की घटना घटी थी ।इसी बीच मारपीट की घटना का कवरेज करने पर पत्रकारों पर हमला कर दिया गया उनके मोबाईल छीन लिये गए थे। कल की घटना से पत्रकारों में काफ़ी उबाल है.इधर पत्रकारों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे विधायक राज सिन्हा ने पत्रकारों पर हुए हमले की घोर निंदा की।