
रिपोर्ट – संदिप पाण्डे (धनबाद)
धनबाद: झरिया में एक बार फिर से खूनी संघर्ष देखने को मिला है. इस बार ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग शिव मंदिर रोड का है जहां छेड़खानी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते-देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराई. घटना में दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में तीन लोग घायल है. जिसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके में गश्ती तेज कर दी है. पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.