Deoghar : महिला ने कुएं में कूदकर दी जान, पति के प्रताड़ना से हो गई थी परेशान

मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
देवघर : जिले के सारठ थाना क्षेत्र के ढ़ोड़ोडुमर गांव में एक महिला ने पति की प्रताड़ना से आजिज होकर कुएं में कूदकर जान दे दी है। महिला के कुएं में कूदने की जानकारी पर ग्रामीणों ने कुएं में रस्सी, जाल व झग्गड़ डालकर महिला को कुएं से बाहर भी निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका 29 वर्षीय चुन्नी देवी के साथ पति उमेश यादव अक्सर छोटी-छोटी बात पर भी बेरहमी से मारपीट करता था और बीते बुधवार की रात और गुरुवार सुबह भी पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया था।
पिता पर भी उमेश ने चाकू से हमला कर दिया
बीच-बचाव में आए पिता रामू यादव पर भी उमेश ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे पिता के कान कट गया था। इसके बाद उमेश घर से फरार हो गया। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के मायकेवाले दुमका जिला के जामा थाना के जरपुरा गांव से मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। मायकवाले बिना आरोपी की गिरफ्तारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से भी पुलिस को रोक रहे थे।
पति अक्सर करता था बेरहमी से मारपीट
थाना प्रभारी थानेदार दीपक कुमार भारती, एएसआई सुरेश कुमार रवानी, मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल मियां, पंसस प्रतिनिधि समुद्दीन मिर्जा समेत अन्य ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद करीब 3 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले जाने को तैयार हुए। मृतका की मां भाई ने बताया कि चुन्नी की शादी लगभग 9 वर्ष पूर्व ढ़ोड़ोडुमर निवासी उमेश यादव उर्फ झारी यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद चुन्नी को पति द्वारा अक्सर बेरहमी से मारपीट किया जाता था। इसको लेकर चुन्नी व उसके मायकेवालों ने कई बार थाने में शिकायत भी दी थी। स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी। मृतका अपने पीछे दो बेटी 7 वर्षीय व 3 वर्षीय को छोड़ गई है।