
देवघर : देवघर विधायक सुरेश पासवान ने विधानसभा में खुलासा किया है कि पुराने सदर अस्पताल की बेसकीमती जमीन पर भू-माफियाओं की नजर है। यह अस्पताल शहर की हृदयस्थली टावर चौक पर है। इसलिए भू-माफिया इसे कब्जा करने का हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। विधायक ने सरकार से मांग की है कि पुराने सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण हो, इससे घायलों को तत्काल इलाज की सुविधा मिलेगी और भू-माफियाओं की गिद्ध दृष्टि से भी सदर अस्पताल की रक्षा हो सकेगी।
अस्पताल में ब्लड बैंक और नेत्र अस्पताल चल रहा है
विधायक ने सदन में सवाल उठाया है कि नया सदर अस्पताल शहर से थोड़ा दूर चला गया है। दुर्घटना आदि होने पर घायलों को सदर अस्पताल ले जाने में कई बार रास्ते में ही उनकी मौत हो जाती है। इसलिए पुराने सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण किया जाए। फिलहाल पुराने सदर अस्पताल में ब्लड बैंक और नेत्र अस्पताल चल रहा है।
देवघर के विकास को लेकर सीएम से मिले विधायक
देवघर के समग्र विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों को लेकर देवघर विधायक सुरेश पासवान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि देवघर में अधोसंरचना विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री से सकारात्मक चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने देवघर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है तथा शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है। इस मौके पर श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद थे।