झारखंड
Deoghar : जमीन विवाद में महिला को पीट-पीट कर मार डाला, देवर-देवरानी पर आरोप

सारवां थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की वारदात.
देवघर : सारवां थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम जीरा देवी है। मृतका बक भाई ने बताया कि परिजनों ने फोन करके सूचना दी कि आपकी बहन की मौत हो गई है, इसके बाद फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया। घटना को लेकर जानकारी मिली है कि मृतका का उनके देवर और देवरानी से जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। जिसके बाद इस महिला को पीट-पीट कर मार डाला गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है।