pakur : जिला ट्रक एसोसिएशन की बैठक आयोजित, भाड़ा बढ़ाने की मांग

पाकुड़ : पाकुड़ जिला ट्रक एसोसिएशन की बैठक लड्डू बाबू आम बागान में संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन शाह के नेतृत्व में बैठक हुई. बैठक में लगातार जाम की समस्या, अधिक ट्रिप नहीं होने की समस्या, एवं भाड़ा बढ़ोतरी की समस्या एवं अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. अध्यक्ष बृज भूषण साह ने कहा की डीबीएल एवं बीजीआर के द्वारा एक माह में 60 टिप से अधिक चलेगा . जिस पर 300 रुपये भाड़ा देना होगा. लेकिन अमड़ापाड़ा से पाकुड़ लोटा मारा साईडिंग पर एक माह में महज 30 ट्रिप ही गाड़ी चल पा रही है. इसकी मुख्य वजह आए दिन घंटो जाम की वजह रहती है. अब साठ ट्रिप नहीं लगने के कारण 300 डीबीएल के द्वारा भाड़ा नहीं दिया जा रहा है. जो खेद का विषय है. इन तमाम मुद्दों को लेकर आज बैठक की गई. इन सभी मुद्दों को लेकर बीजीआर, बीबीएल एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा. अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अगले रविवार को पुनः बैठक होगी एवं बैठक में ठोस निर्णय लिए जाएंगे.