Kodrma : करियावां को विस्थापित गांव का दर्जा देने की मांग

कोडरमा : जयनगर विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार महतो के समक्ष करियावां गांव को विस्थापित सूची में शामिल करने की मांग उठाई। विधायक ने कहा कि डीवीसी बांझेड़ीह परियोजना में कुल 32 गांवों की जमीन अधिग्रहित की गई है, जिसमें अधिकांश गांवों को विस्थापित सूची में रखा गया है। लेकिन करियावां गांव, जिसने 245 एकड़ भूमि दी है, उसे इस सूची में शामिल नहीं किया गया।
जिला प्रशासन से इस विषय पर की गई चर्चा
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से इस विषय पर चर्चा की गई, लेकिन प्रशासन ने इसे डीवीसी का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि जिला प्रशासन को निर्देशित किया जाए ताकि करियावां गांव को भी विस्थापित सूची में शामिल किया जा सके।
विस्थापित सूची में शामिल न होने से युवाओं को नहीं मिल रहा लाभ
विधायक ने यह भी कहा कि करियावां का नाम विस्थापित सूची में न होने के कारण वहां के युवाओं को पुनर्वास और रोजगार जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से इस अन्याय को शीघ्र दूर करने की अपील की।