ख़बरें
CHILDREN BURNT CHAIBASA : गीतिलिपि गांव में जिंदा जले 4 मासूम, गांव में मचा कोहराम

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला के गीतिलिपि गांव से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. पुआल में आग लगने की वजह से उसमें खेल रहे चार बच्चे जिंदा जल गए. इस हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. बच्चों के शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ये घटना जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की है.
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
ये घटना सोमवार की सुबह 11 बजे के आसपास की है. ग्रामीणों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चों के खेलते वक्त पुआल के ढेर में आग लगी, जिसकी वजह से यह भयावह घटना घटी. घटना की जानकारी मिलते ही जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में मातम पसार दिया है.