CBSE Exam 2026 : नई व्यवस्था के तहत दो बार होगी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा, छात्र अपनी पसंद से चुन सकेंगे विषय

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्ष 2026 से दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की रूपरेखा का मसौदा जारी किया है. इस बदलाव के तहत, छात्र अपनी पसंद से विषयों का चयन कर दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) की सिफारिशों के अनुरूप उठाया गया है.
परीक्षाओं का संचालन और विषयों का चयन
सीबीएसई के चेयरपर्सन राहुल सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था के तहत कुछ विषयों की परीक्षाएं दो से तीन बार आयोजित की जाएंगी. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनकी पसंद के विषयों में परीक्षा देने का अवसर देना है. इससे परीक्षाओं की अवधि भी कम हो जाएगी और छात्रों को प्रदर्शन सुधारने का एक और मौका मिलेगा.
कक्षा 10 के विषयों में बदलाव नहीं
सीबीएसई की योजना में कक्षा 10 के विषयों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बोर्ड 45 भाषाओं के साथ 16 शैक्षणिक विषय और 23 कौशल विषयों का विकल्प प्रदान करेगा. छात्र अपनी पसंद के अनुसार दो भाषाएं और तीन वैकल्पिक विषयों का चयन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, छात्र एक कौशल विषय और एक भाषा भी चुन सकते हैं. इस प्रकार, एक छात्र अधिकतम सात विषयों का चयन कर सकेगा.
बोर्ड परीक्षा की तिथियां
सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2026 दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक और दूसरा चरण 5 मई से 20 मई तक आयोजित होगा. छात्रों को उनके द्वारा चुने गए विषय संयोजन के आधार पर परीक्षा की तारीखें दी जाएंगी. हालांकि, कई दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए छात्रों को तारीखों का चयन करने का विकल्प नहीं मिलेगा.
सीबीएसई अध्यक्ष ने हितधारकों और जनता को इस मसौदे पर प्रतिक्रिया भेजने के लिए प्रेरित किया है. 9 मार्च से पहले भेजे गए सुझावों की समीक्षा के बाद, अंतिम नीति प्रकाशित की जाएगी.