ख़बरें
Breaking news Baharagora : जंगली हाथी के हमले में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

बहरागोड़ा : सोमवार को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत गोहालडंगरा मौजा स्थित खेत में जंगली हाथी के हमले से जानाडाही गांव निवासी मंगलु नायक(35) नामक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति अशोक नायक बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित पहल करते हुए दोनों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात उच्च चिकित्सा हेतु एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. मौके पर बहरागोड़ा पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस अपना स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.